शराब के नशे में तापसी ने किया जंगली डांस, खुद शेयर किया वीडियो

मुंबई। साकिब सलीम और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘दिल जंगली’ का पहला गाना ‘नच ले ना’ रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले गाने को गुरु रंधावा और नीति मोहन ने गाया है।

तापसी पन्नू और साकिब

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर पोस्‍टर और फर्स्‍ट लुक रिलीज हो चुका है। फिल्‍म से जुड़ी सभी जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ‘नच ले ना’ गाना काफी मजेदार हैं। गाने में तापसी पन्नू का जंगलीपन बहुत अच्‍छा लगा है। गाने में तापसी और साकिब के अलावा जैकी भगनानी भी डांस करते दिखे हैं।

बता दें, इस फिल्म ‘दिल जंगली’ को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जैकी फिल्म ‘दिल जंगली’ की रिलीज हो लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। यह फिल्म वेलेंटाइन डे के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: इंडिया की पहली 3D कॉमेडी फिल्‍म का पोस्‍टर लॉन्‍च

हाल ही में जैकी ने इंटरव्यू में बताया था की, ‘मुझे लगता है कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि फिल्म एकल रिलीज हो रही है, किसी फिल्म के साथ कोई संघर्ष नहीं है। निर्माता का बेटा होने के नाते, मुझे पता है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना कितना मुश्किल है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। इससे बहुत फर्क पड़ेगा, क्योंकि हमारी फिल्म ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो पाएगी, जो फिल्म को ज्यादा से दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगा।’

 

LIVE TV