इंडिया की पहली 3D कॉमेडी फिल्‍म का पोस्‍टर लॉन्‍च

मुंबई। सोशल मीडिया पर करण जौहर ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के जरि अपकमिंग मल्टीस्‍टारर फिल्म की घोषणा बिल्‍कुल ही अलग स्‍टाइल में की गई थी। वीडियो के बाद फिल्म का पोस्‍टर भी रिलीज हो चुका है।

वेलकम टू न्‍यूयॉर्क

इस मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म का नाम ‘वेलकम टू न्‍यूयॉर्क’ है। यह ए‍क कॉमेडी फिल्‍म है। फिल्‍म के अनाउंसमेंट वीडियो से इसकी स्‍टारकास्‍ट का खुलासा हुआ था। इसके पोस्‍टर से एक बड़ी बात सामने आई है।

‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ इंडिया की पहली ऐसी कॉमेडी फिल्‍म है जो 3D में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्‍टर को तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्‍म को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

शेयर किए वीडियो चैट की शुरुआत दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिंहा के बीच अनबन से होती है। दोनों की अनबन में सबसे पहले करण जौहर इंटरफेयर करते हैं। उसके बाद बोमन इरानी फिर लारा दत्ता और रितेश देशमुख। इन सबके अंत में चौंकाने वाली कॉल सलमान खान के नाम की होती है।

बता दें, इस फिल्‍म से करण जौहर एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आएंगे। न केवल करण बल्कि इससे दो साल बाद लारा दत्ता भी पर्दे पर नजर आएंगी। यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ को टक्कर देने वाली है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: सस्‍पेंस और थ्रिल जबरदस्‍त पर कहानी कमजोर

‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिंहा, करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान की मोजूदगी के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

 

LIVE TV