महाराष्ट्र बंद की चपेट में ‘माय बर्थडे सॉन्ग’, अभी करना होगा इंतजार

महाराष्‍ट्र बंदमुंबई। पुणे में भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की जातीय हिंसा की वजह से आज ‘महाराष्ट्र बंद’ है। महाराष्‍ट्र बंद होने से ने केवल स्‍थानीय लोग बेहाल हैं बल्कि इसका असर सेलिब्रिटीज के काम पर भी पड़ा है। इसकी वजह से फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट टल गई है।

बीती रात फिल्‍म ‘माय बर्थडे सॉन्‍ग’ का टीजर लॉन्‍च हुआ था। टीजर के साथ ही आज के दिन ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी गई थी। ट्रेलर के इंतजार में बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी है। फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

ट्रेलर पोस्‍टपोन होने के पीछे की वजह महाराष्ट्र बंद को बताया गया है। इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी गई है।

फिल्‍म ‘माय बर्थडे सॉन्ग’ बतौर डायरेक्टर समीर सोनी की डेब्‍यू फिल्‍म है। समीर बिग बॉस 4 के कंटेस्‍टेंट रह चुके हैं। इसके अलावा फिल्‍म और सीरियल में भी काम कर चुके हैं। समीर फिल्म ‘माय बर्थडे सॉन्ग’ के डायरेक्‍टर, लेखक, प्रोड्यूसर हैं।

इसके टीजर में केवल संजय सूरी की झलक देखने को मिली है। अब रिलीज डेट टलने के बाद फिल्म का ट्रेलर कल यानी 4 जनवरी को रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें:  पद्मावती की रिलीज डेट का आज हो सकता है ऐलान

बता दें, महाराष्ट्र बंद का असर चारों ओर फैला हुआ है। इसकी वजह से चंद्रपुर के बल्लारपुर में बसों में तोड़-फोड़ की गई है और औरंगाबाद में इंटरनेट सर्विस रोकी गई है।

पुणे में कई स्कूल बंद हैं। इन स्कूलों में क्लास नहीं चलेंगी हालांकि स्टाफ और टीचर्स को स्कूल आने को कहा गया है। मुंबई पुलिस ने हिंसा मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, 100 को हिरासत में लिया।

पालघर में बस सेवा पूरी तरह से ठप है, पालघर रेलवे स्टेशन की कैंटीन भी बंद कर दी गई है। खबर यह भी है कि ट्रेन को रोकने की कोशिश भी की गई जिसे नाकाम आर दिया गया।

किसी बड़े प्रदर्शन की आशंका के चलते ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

असल में, दलितों और मराठा समुदाय के लोगों के बीच भीमा-कोरेगांव की 200 साल पुरानी जंग की बरसी के मौके पर हिंसा हो गई थी। इसके बाद विभिन्न जगहों से 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। दोनों समुदायों की बीच हुई इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है। पुणे हिंसा के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के 13 शहरों में हिंसा और प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद इन सभी शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई।

 

 

LIVE TV