पद्मावती की रिलीज डेट का आज हो सकता है ऐलान

 पद्मावती की रिलीजमुंबई : फिल्म पद्मावती को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद अब यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आज पद्मावती की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा.

निर्माता फिल्म की नई रिलीज डेट तय करने का विचार कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, वायकॉम 18 आज नए डेट्स की अनाउंसमेंट कर सकता है.

सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के बाद फिल्म पद्मावती को हरी झंडी दे दी है. ये बदलाव इस प्रकार हैं.

पद्मावती में बदलाव

फिल्म के टाइटल को ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ करना, जि‍ससे ये स्पष्ट हो सके कि निर्माताओं की फिल्म की रचना महाकाव्य ‘पद्मावत’ पर बेस्ड है.

डिस्क्लेमर को बदलना जो कि फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों का सही होने का दावा नहीं करता.

यह भी पढ़ें : Video:  ऋषिकेश में मस्‍ती और रोमांस में डूबे सोनू, टीटू और स्‍वीटी  

फिल्म में गलत, भ्रामक संदर्भ और ऐतिहास‍कि जगहों के नाम बदले जाएं.

फिल्म में एक डिस्क्लेमर शामिल किया जाए जो साफतौर से बताए कि ‘जौहर’ का महिमा मंडन नहीं किया जा रहा है.

गाने घूमर में जरूरी बदलाव किए जाएं.

यह भी पढ़ें : ‘रागिनी… रिटर्न्स’ का टीजर देख उड़ जाएंगे होश, नहीं छोड़ी बोल्डनेस की कोई कसर

इस फिल्म को सीबीएफसी ने 28 दिसंबर की शाम को देखी थी, जहां एग्जामिनिंग कमेटी, स्पेशल पैनल के साथ मैं मौजूद था.

हाल ही में मेवाड़ के शाही परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह ने खत लिखकर पद्मावती का विरोध किया है.

पहले ये फिल्म एक दिसंबर, 2017 को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद और विरोध के चलते इसे टाल दिया गया. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म 9 फरवरी, 2018 को रिलीज होगी.

 

LIVE TV