कांवड़ियों की सेवा के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, कहा- ‘मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’ 

राजकुमार अग्रवाल

डोईवाला। जिलें में मुस्लिम समाज के तमाम  लोगों ने आपसी भाई चारे को और अधिक गहरा करने की कोशिशों को  अंजाम देते हुए राजनीति दलों को भी एक बड़ा सन्देश दिया।

उनका कहना है कि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कितनी ही नफरतो की दिवार हिन्दू-मुस्लिम के बीच खींच दो लेकिन दोनों समाज के लोग ना कभी पहले आपस में लड़े थे और ना थी आज लड़ने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:- लगातार भारी बारिश बनी परेशानी का सबब, जलमग्न हुआ अग्निशमन विभाग

उनका कहना है कि कुछ समय से देख जा रहा है, राजनीति करने वालों ने अपने फायदे के लिए हिन्दू-मुस्लिम कर देश को विकास से ना जोड़कर गन्दी धर्म की राजनीति से जोड़ दिया है।

डोईवाला में मुस्लिम एकता मंच ने शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए जहां चाय पानी और फल का लंगर लगाया, तो वहीँ तमाम मुस्लिम भाइयों ने इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कावंड़ियों को अपने हाथो से फल पानी और चाय पिलाकर उनकी सेवा की।

यह भी पढ़ें:-युवक की जमीन चढी साजिश की भेंट, तहसील कर्मचारियों ने दूसरो को दे दिया पट्टा

शिव भक्तों का कहना है कि कुछ राजनीतिक लोग लाभ लेने के लिए जात पात का भेद कर जहर घोलने का काम करते हैं। जबकि हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारा बनाकर वर्षों से रह रहे हैं। इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और मजबूत होता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV