लगातार भारी बारिश बनी परेशानी का सबब, जलमग्न हुआ अग्निशमन विभाग

अनुज कुमार शर्मा

खटीमा। सीमान्त क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते खटीमा का फायर स्टेशन जल मग्न हो गया। कर्मचारियों को जहाँ घुटने तक पानी मैं बैठकर ही अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है। तो वहीं ब्रिटिश काल मे बने फायर स्टेशन भवन की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के गिरने का खौफ भी बना हुआ है।

अग्निशमन विभाग

हालात इतने गंभीर हो चुके है कि कर्मचारी खुद के हालातों की वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- युवक की जमीन चढी साजिश की भेंट, तहसील कर्मचारियों ने दूसरो को दे दिया पट्टा

लगातार हो रही भारी बरसात में जलभराव की स्थित से जहाँ आम जन परेशान है तो वहीँ सीमान्त नगर खटीमा का अग्निशमन विभाग भी जल भराव से दो चार हो रहा है।

आये दिन बरसात के मौसम में पानी का भरना व जर्जर हो चुकी फायर बिल्डिंग से पानी टपकना आम बात हो चुकी है। घुटने तक पानी में बैठक फायरकर्मी अपनी ड्यूटी के फर्ज को निभा रहे है।

साथ ही यह ख़ौफ़ भी हर समय बना रहता है कि कब ये बिल्डिंग बरसात में भरभरा कर जमीदोंज हो जाये। वर्ष 1927-28 में बने इस भवन में 1986 से फायर स्टेशन की शुरुआत हुई। तब से लेकर अब तक लगातार इसी ब्रिटिश कालीन भवन में ही फायर स्टेशन संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-भोले बाबा के दूत साबित हो रहे गोताखोर, गंगा की धारा से बचा रहे श्रद्धालुओं की जान

जबकि कई बार फायर अफसर इस बिल्डिंग की दयनीय स्थिति व सम्भावित खतरे से उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके है। खटीमा फायर स्टेशन में 40 कर्मियों की जगह भवन की उपलब्धता ना होने के चलते वर्तमान में 25 फायर फाइटर ही कार्यरत है। वर्तमान की बरसात से जल मग्न हो चुके फायर स्टेशन में डूब कर ड्यूटी करना कितना कठिन है ये आप जल मग्न हो चुके भवन को देख अंदाजा लगा सकते है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV