‘म्यूजियम ऑफ द मूविंग इमेज’ करेगा ग्लेन क्लोज को सम्मानित

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री ग्लेन क्लोज को तीन दिसंबर को ऐतिहासिक संग्रहालय ‘म्यूजियम ऑफ द मूविंग इमेज’ द्वारा इसके 32वें सालाना सैल्यूट के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

Glenn_Close_

वेबसाइट ‘हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम’ के मुताबिक, संग्रहालय के न्यासी मंडल के सहअध्यक्ष इवान एल. लस्टिंग और संग्रहालय के कार्यकारी निदेशक कार्ल गुडमैन ने मंगलवार को घोषित किया कि क्लोज को संग्रहालय द्वारा यहां 583 पार्क एवे कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

‘म्यूजियम ऑफ द मूविंग इमेज’ एक ऐसा मंच है, जहां प्रदर्शनियों को पेश करके कलाकृतियों, इतिहास, फिल्में, शो, टेलीविजन को पहचान दी जाती है।

ये भी पढ़ें:-एंजेलिना जोली का पति पर आरोप नहीं देते बच्चों का खर्च

लस्टिग ने कहा, “छह ऑस्कर अवार्ड, 12 गोल्डन ग्लोब, 12 एमी और चार टोनी अवार्ड्स नामांकन के साथ क्लोज हमारे समय की सबसे सम्मानित अभिनेत्री हैं। जो भी किरदार हो, चाहे ‘द बिग चिल’ और ‘फैटल अट्रैक्शन’ में उन्हें स्टार बना देने वाला उनका दमदार अभिनय और ‘डैमेजस’ में उनका पैटी हेव्स का यादगार किरदार हो, उन्होंने काम में अपनी भावनात्मक शक्तियों और प्रतिभा से हमारा ध्यान खींचा है।”

क्लोज (71) की अगली फिल्म ‘द वाइफ’ है। यह 17 अगस्त को रिलीज होगी।

LIVE TV