हत्या का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए इतने आरोपी, गोली लगने से एक आरोपी घायल
देलखंड के महोबा में रक्षाबंधन पर छोटे भाई की पत्नी को मायके छोड़ने जा रहे युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व आरोपियों की भिड़ंत के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भटगौरा गाँव निवासी मुकेश पाल बीती 18 अगस्त को अपने छोटे भाई की पत्नी भारती को रक्षाबंधन पर उसके मायके अजनर थाना क्षेत्र के मवईया गाँव छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रहटा गाँव के पास ओवरटेक के दौरान एक दूसरी बाइक से हल्की टक्कर हो गई, और विवाद हो गया, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने कुछ आगे जाकर उसकी बाइक रोक ली और गाली गलौज करते हुए गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बहू भारती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जब मुखबिर की सूचना पर स्यावन गाँव के पास पहुँची तो आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगे जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई।
इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र मलखान अहिरवार निवासी मंगरौल खुर्द थाना कुलपहाड़ गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही उसके दो साथी राहुल पुत्र नंदलाल अनुरागी निवासी बुधौरा थाना कुलपहाड़ व अजय उर्फ अज्जू पुत्र प्रकाशचंद्र अहिरवार निवासी मंगरौल खुर्द थाना कुलपहाड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।