ऐसा है मुनमुन सेन का एक्टिंग से लेकर राजनीति तक का सफर

मुंबईः 80 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस मुनमुन सेन का आज जन्मदिन है. मुनमुन ने अपनी अदाओँ से सभी का दिल चुरा लिया था. मुनमुन का जन्म 28 मार्च 1954 को हुआ था. मुनमुन का आज 64वां जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं खास बातें.

मुनमुन सेन

‘मुनमुन बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की बेटी हैं. उनके पिता रईस बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते थे. मुनमुन के पूर्वज त्रिपुरा के राजघराने से थे.

बॉलीवुड के अलावा उन्होंने बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों एक्टिंग की. इसके साथ ही कई टीवी शो में भी नजर आई हैं.

यह भी पढ़ेंः एक्ट्रेस की निधन की खबर से फैंस हुए दुखी, परिवार ने किया ऐसा खुलासा

मुनमुन ने 1978 में भारतदेव वर्मा से शादी की थी. उनके पति‍ का उनके फिल्मी करियर में बड़ा योगदान रहा. मुनमुन ने अपना फिल्मी करियर ‘अंदर बाहर’ से शुरू किया था. मुनमुन ने शादी के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया था. इस दौरान वे एक बच्चे की मां भी बन चुकी थीं. पहली फिल्म में उनका किरदार बहुत बोल्ड था.

अपने करियर में जो भी मुकाम मुनमुन ने हासिल किया उसका श्रेय वो अपने पति को देती हैं. मुनमुन की दो बेटियां राइमा सेन और रिया सेन हैं. दोनों ही फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं.

फिल्मी दुनिया में छाने के बाद मुनमुन ने राजनीति में भी धमाका किया. वह मार्च 2014 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं और 2014 में लोकसभा चुनाव में बांकुरा सीट से सांसद चुनी गईं. उन्होंने सीपीआई (एम) के नौवेली सांसद बासुदेव आचार्य को हराया.

 

LIVE TV