एक्ट्रेस की निधन की खबर से फैंस हुए दुखी, परिवार ने किया ऐसा खुलासा

मुंबईः सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जहां कोई भी बात वायरल होने में समय नहीं लगता है. चाहे खबर सच्ची हो या झूठी. सोशल मीडिया पर ना जाने कितनी बार एक्टर्स की मौत की फेक खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं. कल मंगलवार को जानी-मानी एक्ट्रेस की मौत की खबर चर्चा में थी. यह एक अफवाह थी. जयंती 73 वर्ष की हैं.
साथ ही एक्ट्रेस के परिवार ने भी उनके जिंदा होने की बात स्वीकार की है.

एक्ट्रेस की मौत

कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस जयंती की मौत की खबर मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे. यह अफवाह कैसे उड़ी और किसने उड़ाई इसका पता नहीं चल पाया है.

परिवार के अनुसार, जयंती का विक्रम होटल में इलाज चल रहा है और वो रिकवर कर रही हैं. जयंती को क्रोनिक अस्थमा की बीमारी से जूझ रही हैं. रविवार को उन्हें तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया.

जयंती का जन्म 6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में हुआ. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर की. 60 से 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने मलयालम, तेलुगु, तमिल सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर करीब 500 फिल्मों में काम किया. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें अभिनय शारदे उपाधि से सम्मानित किया था.

जयंती ने 3 बॉलीवुड फिल्मों तीन बहुरानियां, तुमसे अच्छा कौन है और गुंडा में काम किया.

LIVE TV