निकाय चुनाव: जीत के बाद फूट फूट कर रोया सपा प्रत्याशी, कानपूर के बेगमपुरवा वार्ड से लड़ा था चुनाव
कानपुर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद पार्षद सीट में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस बीच बेगमपुरवा वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जीत हासिल करने वाला सपा प्रत्याशी अकील शानू फूट-फूटकर रोता दिखाई दे रहा है।
चुनावों में प्रत्याशी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते नतीजा मन मुताबिक़ आने पर भावना को रोक भी नहीं पाते। जानकारी के अनुसार, सपा प्रत्याशी अकील शानू को जीत की सूचना मिली, तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ और भावुक होकर इसके बाद वो जोर-जोर से रोने लगा। बता दें की अकील ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता है। बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहा था। अकील शानू को बहुत लंबे संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है। अकील ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था। वह पिछले काफी समय से जीत की कोशिश में जुटे थे।
जीत का सिम्बल मिलते ही वह भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया और रोने लगा, कसी ने उसके भावुक पलों को रिकॉर्ड कर लिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।