मध्य प्रदेश: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 66 प्रतिशत हुआ मतदान

नगर निकायभोपाल। मध्य प्रदेश में नगर निकाय और पंचायतों के आम व उपचुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक मिले ब्यौरे के अनुसार 66 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था, सुबह मतदान की गति जरूर धीमी रही, मगर बाद में बड़ी संख्या में मतदाता बाहर निकले और उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान चला। मतगणना 20 जनवरी को सुबह नौ बजे से होगी।

यह भी पढ़ें:- हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही भड़क उठे तोगड़िया, बोले- दिल्ली के इशारे पर काम कर रही क्राइम ब्रांच

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के मुताबिक, “नगर निकायों में धार जिले की नगर पालिका परिषद धार, मनावर और पीथमपुर, नगर परिषद सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी और डही। बड़वानी जिले में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा, नगर परिषद पानसेमल, खेतिया, पलसूद, अंजड़ और राजपुर।

खण्डवा जिले में ओंकारेश्वर नगर परिषद, गुना जिले में राघौगढ़, विजयपुर और अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद में आम निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।”

वहीं, भिंड जिले की नगर परिषद अकोड़ा, देवास जिले की नगर परिषद करनावद और राजगढ़ जिले की नगर परिषद खिलचीपुर में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। रीवा जिले की नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष पद और कई स्थानों पर पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें:-एयर इंडिया की बिक्री रहेगी जारी, सुझावों का करेंगे स्वागत : उड्डयन मंत्री

इसके साथ ही 7,035 पंचों, 168 सरपंचों, 17 जनपद पंचायत सदस्यों और तीन जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी आम तथा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गईं। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

LIVE TV