मुनव्वर राणा ने दिया बड़ा बयान, कहा-अगर योगी 5 साल और आ गए तो जीना हो जाएगा मुश्किल

अभिनव त्रिपाठी

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। आपको बता दें की राणा ने अपने बयान में कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर चुनाव जीत करके फिर से सत्ता में आतें है तो हमारा जीना दुश्वार हो जाएगा। हम जीवित नहीं रह पाएंगे राणा सिर्फ यहीं तक नहीं रुके उन्होंने कहा की हम पलायन के लिए भी तैयार बैठे हुए हैं।

इसके अलावा इन्होंने कहा की पाँच साल के उनके कार्यकाल में तो हम बच गए लेकिन इस बार आ गए तो हमारा बचना मुश्किल है. मरना तो वैसे है ही लेकिन मैं बेमौत नहीं मारना चाहता हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा की बीजेपी के नेता पलायन करने वालों को पश्चिमी यूपी में तलाश कर रहे है पर मैं यहाँ हूं। मुझसे कोई नहीं मिल रहा है मैं भारत देश में ही मरूँगा ,वो कोई और लोग थे जो कराची चले गए।
आपको बता दें की राणा हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते है। अभी कुछ दिन पहले की बात है मुनव्वर राणा ने महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकियों से कर दी थी। जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा कार्रवाई की भी मांग की है।

LIVE TV