‘ऐसा लगता है की Nawab Malik ने कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है’: बॉम्बे HC

NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े (Gyandeo Wankhede) की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेतानवाब मलिक (Nawab Malik) पर गैग आर्डर लगाया है। ज्ञानदेव (Gyandeo) ने कोर्ट को बताया कि, ‘अदालत की पाबंदी के बावजूद नवाब मलिक (Nawab Malik) ने टिप्पणी कर आदेश का उलंघन किया है।’ मामले की सुनवाई शुरू होने पर अदालत ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के वक़ील से पूछा कि, “हमें बताएं कि क्या उन्होंने यह सब अपनी निजी हैसियत से, या एक मंत्री के रूप में कहा/पोस्ट किया है? अगर उन्होंने ये सारी बातें निजी तौर पर पोस्ट की हैं, तो हम आज ही उन्हें कोर्ट में बुलाएंगे।” 

इस सवाल पर नवाब मलिक के वकील ने बताया कि, “उन्होंने (Nawab Malik) NCP पार्टी के प्रवक्ता की हैसियत से बयान दिया है।” इस मामले में बॉम्बे HC ने नवाब मलिक (Nawab Malik) को नोटिस जारी करते हुए कहा की, “क्यों न उनके खिलाफ हाई कोर्ट के पहले के आदेशों को ‘जानबूझकर उल्लंघन’ करने के लिए कार्रवाई की जाए।” HC ने यह आदेश यह अवलोकन करते हुए दिया कि, ‘प्रथम दृष्टया लगता है कि नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ये बयान देकर कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है।’ 

यह भी पढ़ें – तस्लीम को मिली ज़मानत, इंदौर में चूड़ी बेचते वक़्त की गई थी पिटाई

LIVE TV