Movie Review: अय्यारों की दमदार एक्टिंग ने चोखा किया देशभक्ति का रंग

फिल्म अय्यारी

अय्यारीरेटिंग 3.0

सर्टिफिकेट U/A

स्टार कास्ट  मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुलप्रीत, कुमुद मिश्रा, राजेश तैलंग

डायरेक्टर  नीरज पांडे

प्रोड्यूसर–  शीतल भाटिया, धवल गाडा, जयंतीलाल गाडा

अवधि–  2 घंटा 40 मिनट

म्यूजिक  अंकित तिवारी, रोचक कोहली, राम सम्पत

कहानी- फिल्म की कहानी शुरू होती है कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेई) और मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की नोकझोंक से, ये दोनों भारतीय आर्मी के लिए काम करते हैं. लेकिन बीच में कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद जय गायब हो जाता है. जय पर इंडियन आर्मी को धोखा देने का आरोप लगता है और सभी उसे तलाशते है. वहीं दूसरी तरफ अभय हैरान है कि जय ऐसा क्यों कर रहा है. एक्शन  के साथ फिल्म में रोमांस भी है. जय और सोनिया (रकुल प्रीत) की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है. दिल्ली से शुरु हुई कहानी दिल्ली में ही खत्म होती है. इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन और रोमांस सब है.

एक्टिंग- मनोज बाजपेई ने उम्दा एक्टिंग की है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है. रकुलप्रीत, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्रा ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है.

डायरेक्शनः एक बार फिर नीरज पांडे ने शानदार डायरेक्शन किया है. फिल्म में नीरज के द्वारा उठाये गए मुद्दे सच्ची घटनाओं पर बेस्ड हैं, जो कहीं भी बनावटी नहीं लगते हैं. लोकेशन, सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. कैमरा वर्क और रीयल लोकेशन काफी अच्छे हैं.

म्यूजिक- फिल्म के गाने हिट नहीं हुए लेकिन लोगों के दिल में जगह कर गए. देखें या नहीं- सिद्धार्थ और मनोज की एक्टिंग के फैन है और सिद्धार्थ को एक नए रोल में देखना चाहते हैं तो जरुर जाएं.

LIVE TV