फिल्म ‘गोल्ड’ की अभिनेत्री बनी ‘जॉय’ की ब्रांड एम्बेसडर

मुंबई | फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रख चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद अब वह खुशी से मर सकती हैं।

प्रमुख पर्सनल केयर कंपनी आरएसएच ग्लोबल ने अपने ब्रांड ‘जॉय’ के लिए नया मार्केटिंग अभियान शुरू किया है और अभिनेत्री मौनी रॉय को इसका ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या के बर्थडे पर पापा अभिषेक ने की जमकर मस्ती, देखे वीडियो

आरएसएच ग्लोबल ने एक बयान में कहा कि अभिनेत्री मौनी राय महिलाओं को उन गुणों को गले लगाने के लिए प्रेरित करेंगी, जो उन्हें प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाता है।

 

कंपनी ने कहा कि इस अभियान में मौनी राय यह संदेश देंगी कि हर महिला सुंदरता और बुद्धिमत्ता दोनों से संपन्न होती है।

नाइट शिफ्ट में काम करने के दौरान इस तरह रखें अपना ध्यान

मौनी रॉय ने ट्वीट कर कहा, “सुंदरता को समझदारी से निखारें. जॉय हनी अलमोंड्स, बॉडी लोशन प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाते हैं।”

आरएसएच ग्लोबल की मुख्य विपणन अधिकारी पोलोमी रॉय ने कहा, “ब्रांड का दर्शन यह है कि हर महिला सुंदर होती है और यह कंपनी के उत्पादों से भी जाहिर होता है, जो प्राकृतिक तत्वों से बनाए जाते हैं।”

करण जौहर द्वारा निर्मित ‘ब्रह्मास्त्र’ क्रिसमस 2019 को रिलीज ।

LIVE TV