ट्रक की चपेट में आने से मां व नवजात की मौत

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में दुल्लहपुर मार्ग पर क्यामपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मां व चार माह के नवजात शिशु की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

दुल्लहपुर

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और जाम खत्म कराया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : देश के कर्मचारियों ने लगाया सरकार को चूना, जांच में जुटा आयकर विभाग

पुलिस के मुताबिक, बिरनो थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी श्यामनारायण यादव (26) मंगलवार सुबह अपनी पत्नी सीमा यादव 24 वर्ष और चार माह के नवजात बेटे श्रेयांश यादव को साथ लेकर दवा लेने के लिए मऊ जा रहा था।

रास्ते में दुल्लहपुर मार्ग पर क्यामपुर गांव के पास एनएच मऊ-गाजीपुर मार्ग पर आजमगढ़ की ओर से बिरनो आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को वह अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मां व नवजात की मौते के ही मौत हो गई। वहीं श्यामनारायण घायल हो गया।

हादसे को अंजाम दे भाग रहे ट्रक के चालक को ग्रामीणों ने वाहन समेत पकड़ा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें : सीरिया में रूस का विमान क्रैश, दुर्घटना में 32 लोगों की मौत

वहीं हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सदर विनय गुप्ताए सीओ कासिमाबादए आधा दर्जन थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।

एसओ बिरनो धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रक फैजाबाद का है, वह लोडेड है। चालक को हिरासत में लिया गया है।

LIVE TV