मच्छर के काटने के उपाय तो खूब सुने होंगे आज जानें मकड़ी के काटने पर क्या करते हैं

इस समय में मौसम में घरों में कीड़ों और मकोड़ों का आना-जाना तो लगा ही रहता है। आप उनके आने-जाने पर तो कुछ कर नहीं सकते हैं। मतलब कि कोई रोक नहीं लगा सकते हैं। लेकिन आप खुद को उन कीड़ों से तो बचा कर रख ही सकते हैं। आज हम आपको वह बात बताने जा रहे हैं जो शायद आपको बहुत काम आए।

मकोड़ों

क्या आपको कभी मकड़ी ने काटा है। अब आप सोचेंगे कि कैसा फालतू का सवाल किया जा रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि मकड़ी का काटना कोई सामन्य बात नहीं है हालांकि यह अलग बात है कि कुछ लोग मकडे के काटने को सामान्य बात में ले कर टाल देते हैं। हम आरको आज यही बताने जा रहे हैं कि मकड़ी के काटने के बाद आप क्या करें जिससे आपको फायदा पहुंचे।

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन केयर के साथ-साथ अगर कोई कीड़ो काट तब बी फायदा पहुंचाता है। एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल अगर कोई कीड़ा काट लें तो उसमें भी फायदा पहुंचाता है। लेकिन इसके लिए पको एक बात का ध्यान रखना होगा वह है एलोवेरा को आपको दिन में कई बार लगाना है।

लैवेंडर ऑयल

मकड़ी के काटने से होने वाली सूजन और दर्द को दूर करने में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों में नारियल का तेल मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।

थायरॉइड भी पहुंचा सकता है मौत के कगार पर, बरते ये सावधानियां

एक्टिवेटिड चारकोल

चारकोल में ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जिसके इस्तेमाल से आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं। इसलिए चारकोल का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे स्किन पर पड़ने वाले छाले जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले चारकोल का पेस्ट बनाना होगा फिर बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और एक घंटे के बाद अपने चेहरे को अच्छी से धो लें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से बना पेस्ट मकड़ी के काटने पर ठीक करने के लिए फायदेमंद होता है। सबसे पहले पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में कई बार प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।

वायरल फीवर है तो अपनाएं ये अचूक आयुर्वेदिक घरेलू उपाय

बर्फ

मकड़ी के काटने को ठीक करने के लिए सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को गर्म पानी और साबुन से साफ कर लें। उसके बाद इस पर बर्फ लगाएं। यह सूजन को कम करने में मदद करता है। इसे 10 मिनट तक करें। इस बर्फ को दिन में कई बार लगाएं।

LIVE TV