सावधान जरा सी लापरवाही कर सकती है आपको कंगाल, इंटरनेट मीडिया पर हनीट्रैप-ब्लैकमेलिंग गिरोह सक्रिय

( रितिक भारती )

युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि जरा सी जल्दबाजी या फिर लापरवाही उन्हें भारी पड़ सकती है। इस वजह से यह क्षेत्र काफी एक्साइटिंग है। इसके विशेषज्ञों की मांग लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ती जा रही है, नेटवर्क सिक्यॉरिटी एक चुनौती बनती जा रही है। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर युवतियों का हनीट्रैप जैसा ब्लैकमेलिंग करने का गिरोह सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला के कई लोगों के साथ युवतियों ने ठगी का प्रयास किया मगर, वह अपने प्रयोग में सफल नहीं हो पाई हैं।

दरअसल, विदेशों में रहने वाली युवतियां फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पहले रिक्वेस्ट भेजकर जुड़ती हैं। खूबसूरत व अश्लील प्रोफाइल देखकर युवा वर्ग के लोग न सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके झांसे में भी फंस जाते हैं। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर जुड़ने के बाद युवती अपनी तारीफ के पुल बांधती हैं। कुछ दिन तक बात करने के बाद वह पता पूछती हैं। इतना ही नहीं मिलने का वादा भी करती हैं। विश्वास जमाने के बाद आपसे वीडियो काल भी करती हैं। अश्लील फोटो भी भेजती हैं। इन सब के बाद पूरी तरह से विश्वास जमने पर युवक के साथ अश्लील वीडियो काल करने लगती है। अंत में अश्लील वीडियो को रिकार्ड कर फिर ब्लैकमेल किया जाता है।

रिया, रीना और सोनम के अलावा कई नाम से आइडी : इंटरनेट मीडिया पर फैले जाल में ठगों ने रिया, रीना और सोनम शर्मा के अलावा अलग-अलग नामा से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर आइडी बना रखी हैं। दोनों प्लेटफार्म पर बात करने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर उस पर संपर्क करती हैं। कई युवाओं को जब गलत होने का आभास हुआ तो उन्होंने ब्लाक भी कर दिया।

केस 1- मुहल्ला अतरपुरा निवासी एक युवक के पास 10 मई को सोनम शर्मा नामक फेसबुक आइडी से रिक्वेस्ट आई। युवक ने स्वीकार कर ली। इसके बाद युवती ने दो-तीन दिन तक मैसेज किए और बाद में बात वीडियो काल पर पहुंच गई। वीडियो काल करने के बाद युवक की अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश की। युवक ने उसे ब्लाक व अनफ्रेंड कर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

केस 2- बीते माह मुहल्ला मायापुरी निवासी एक युवक विदेशी युवती से फेसबुक के माध्यम से जुड़ गया। एक दिन बात के बाद युवती और युवक के बीच वीडियो काल पर बात हुई। इसके बाद युवती ने अश्लील वीडियो काल की। परंतु गनीमत रही कि युवक ने अपने मोबाइल का कैमार आफ कर लिया था। बाद में युवक ने एक पुलिस कर्मी से परामर्श लेकर युवती को ब्लाक कर दिया।

क्या कहते हैं अधिकारीः प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर सिर्फ परिचित व्यक्ति से ही दोस्ती करें। अनजान महिला, युवती से कतई संपर्क न करें। क्योंकि ऐसे लोग  नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए पूरी सावधानी के साथ इंटरनेट मीडिया का प्रयास करें। विदेशी युवतियों से दूर रहे। क्योंकि वह अश्लीलता कर लोगों को ठगने का काम करती हैं।

LIVE TV