छात्रा के बगल में बैठकर की थी गंदी हरकत, पुलिस ने रखा इनाम
नई दिल्ली। चलती बस में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के बगल में बैठकर मस्टरबेट करने वाले व्यक्ति का पोस्टर जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पोस्टर में कहा गया है कि “आरोपी व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी”।
गौरतलब है कि, बीते 7 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ चलती बस में छेड़खानी की गई थी। बस में लड़की के बगल की सीट पर बैठा एक युवक उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा था। वहीँ उसकी गंदी हरकतों को बढ़ता देख लड़की ने सारे मामले को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था। इतना ही नहीं लड़की ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था।
यह भी पढ़ें : 7.5 की तीव्रता से कांप गया मेक्सिको, शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद…
सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो में साफ़-साफ़ पता चल रहा था कि एक शख्स बस में उसके बगल में बैठा है और उसे देखकर अश्लील हरकतें करने लगा। छात्रा ने वसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी।
हैरानी की बात यह है कि छात्रा बस में आरोपी के ऐसा करने का विरोध करती रही और चिल्लाकर अन्य यात्रियों से मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन किसी यात्री ने सहायता नहीं की, लेकिन बहादुर छात्रा ने आरोपी की अश्लील हरकत को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। इतना ही नहीं उसने इस वीडियो को ट्विटर पर भी अपलोड कर दिया। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी।
वहीँ पीड़ित छात्रा ने वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय, दिल्ली पुलिस, पुलिस आयुक्त, महिला आयोग को ट्विटर पर टैग किया था, लेकिन महिला आयोग के अलावा किसी अन्य ने पीड़िता से तीन दिनों तक संपर्क नहीं किया। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद वसंत विहार थाना में इस बाबत केस दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा की 59 सीटों पर मतदान कल, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीड़ित छात्रा ने बताया कि, ‘मैं भीड़ से भरी बस में यात्रा कर रही थी, तभी एक शख्स जो मेरे बगल में बैठा था, वह अश्लील हरकत करने लगा। इस बात से मैं हैरान रह गई थी लेकिन मैंने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ताकि लोग इस घटना के बारे में जानें और जागरूक हों। लेकिन लोग तो इस तरह की घटना को यौन शोषण मानते तक नहीं हैं।’