विपक्ष की आलोचना पर पीएम का करारा जवाब, कहा- कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है

विपक्ष को करारा जवाबनई दिल्लीआईसीएसआई के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश में जमा कालेधन के लिए बहुत कठोर कानून बनाया गया। पुराने टैक्स समझौतों में हमने बदलाव किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष की आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है।

भारतीय स्टेट बैंक के नए अध्यक्ष बने रजनीश कुमार

उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी लागू किया और नोटबंदी की हिम्मत दिखाई। अब अर्थव्यवस्था में ईमानदारी का नया दौर शुरू हुआ है। मौजूदा समय में कालेधन का लेन-देन करने से पहले लोगों को 50 बार सोचना पड़ता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आईसीएसआई की जिम्मेदारी ही देश के कॉरपोरेट कल्चर की दिशा-नीति तय करती है।

उन्होंने कहा कि देश में ईमानदारी और पारदर्शिता को संस्थागत बनाने में आईसीएसआई का बड़ा योगदान है।

पीएम मोदी को पर्रिकर ने दिया गिफ्ट, सरकारी कार्यालयों में से प्लास्टिक को करेंगे आउट

उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुट्ठीभर लोग ऐसे हैं, जो देश की प्रतिष्ठा को, हमारी ईमानदार सामाजिक संरचना को कमजोर करते रहने का काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों को सिस्टम से हटाने के लिए सरकार ने पहले ही दिन से स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV