दलितों के उत्पीड़न को लेकर पीएम मोदी ने ली सीएम योगी की क्लास!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी में मुलाकत की. इसमें दलित सांसदों की समस्या को लेकर चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से पार्टी से चार दलित सांसद सीएम योगी के रवैये से नाराज चल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के भाजपा से सांसद सावित्रीबाई फुले, छोटे लाल खरवार, अशोक कुमार और  नगीना के यशवंत सिंह राज्य और केंद्र सरकार की भूमिका पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने इन सभी सांसदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी को दिल्ली में बुलाकर क्लास लगाई है.

यह भी पढ़ें : कोचिंग से वापस आ रही थी पुलिसकर्मी की बेटी, बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को चारों दलित सांसदों की नाराज़गी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ न केवल चर्चा की बल्कि इस पूरे विषय पर विस्तृत रिपोर्ट भी देने को कहा है.

भारतीय जनता पार्टी को अभी हाल ही में लोकसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त से पार्टी के आला कमान नाराज चल रहे हैं. ऐसे में दलितों के साथ सीएम योगी के द्वारा इस तरह का व्यवहार कहीं दिक्कत न पैदा कर दे इसके लिए उनको नरमी बरतने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़े 2 इनामी अपराधी, अवैध हथियार व चोरी की एक बाइक बरामद

ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को साफ़-साफ निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का निपटारा कर लें.

LIVE TV