मोदी और मदीना की तस्वीरें मोह लेंगी आपका दिल
मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी की बच्चों के साथ बॉडिंग कई बार सामने आई है। कई मौकों पर देखा गया है जब मोदी बच्चों से मिलते है तो वह खुद बच्चे बन जाते हैं। उस दौरान उनमें प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक आम इंसान की झलक नजर आती है। हाल ही में गायक अदनान सामी की बेटी मदीना और मोदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा।
मोदी जब भी बच्चों के साथ होते हैं, वह नजारा मन को मोह लेता है। सोशल मीडिया पर अदनान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदनान, उनकी पत्नी और बेटी मदीना के साथ मोदी दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने अक्षय को दी जन्मदिन की बधाई, बताया शानदार अभिनेता
असल में बीते दिन अदनान अपने परिवार के साथ मोदी से मिलने पहुंचे थे। वह सभी लगभग 40 मिनट तक साथ रहे। इस दौरान अदनान ने मोदी को मदीना शहर से लाई खास मिठाई भी मिफ्ट की। इसके अलावा नन्ही मदीना के साथ खेलते हुए मोदी की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
इन तस्वीरों में मोदी मदीना के साथ लाड दुलार करते दिखे हैं। किसी छोटे बच्चे को देख जैसे कोई दूसरा बच्चा खुश होता है मोदी चेहरे पर वैसी ही मुस्कान नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें:ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन, इस सेलिब्रिटी ने दी जानकारी !
इस पर अदनान का कहना है कि, ‘हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था।’
बता दें, अदनान पहले पाकिस्तानी मूल के गायक थे लेकिन अब उन्होंने यहां की नागरिकता ले ली है।