राहुल गांधी ने लगाया ऐसा आरोप कि पीएम मोदी को खुद से देना पड़ेगा इसका जवाब!
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने चीन के आगे घुटने टेकते हुए भारतीय सेना के माउंटेन कोर्प्स का गठन नहीं किया।
राहुल ने एक समाचार रपट का हवाला दिया, जिसमें सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेना ने चीन को केंद्रित कर गठित किए जाने वाले माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स के गठन को वित्तीय कमी की वजह से ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
राहुल ने ट्वीट किया कि इस वर्ष अप्रैल में मोदी का चीन में अनौपचारिक वुहान दौरा ‘बिना किसी एजेंडे’ का था।
यह भी पढ़ें:- महबूबा की भाजपा को चेतावनी, अगर पीडीपी को तोड़ोगे…. तो पैदा करोगे आतंकवादी
राहुल ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री का ‘बिना किसी एजेंडे’ का चीनी दौरा, स्पष्ट तौर पर ‘चीन का छुपा हुआ एजेंडा था’ जिसका अब खुलासा हो रहा है। इतिहास में पहले कभी भी कोई प्रधानमंत्री विदेशी शक्तियों के सामने इस कदर नहीं झुका। भाजपा का राष्ट्रवाद अपने चरम पर है।”
यह भी पढ़ें:- महबूबा पर नकवी ने किया ऐसा प्रहार जिसका जवाब देना भी पीडीपी के बस की बात नहीं!
सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति ने 2013 में माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स को स्वीकृति दी थी। इसका गठन चीन के खिलाफ स्पष्ट तौर पर सेना की क्षमता मजबूत करने के लिए किया जाना था।
देखें वीडियो:-