आतंक के खिलाफ गरजे नेतन्याहू, पीएम मोदी को बताया ‘क्रांतिकारी’

पीएम मोदीनई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्त में 9 बड़े समझौते हुए हैं. वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे. दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल के पीएम का उनके पहले भारत दौरे पर बहुत स्वागत है. इस दौरान मोदी ने इजरायली भाषा हिब्रू में भी बेंजामिन का स्वागत किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल से भारत और इजरायल की दोस्ती जारी है. अब ये और भी मजबूत होती जा रही है. दोनों देशों के बीच में उम्मीद और भरोसे की पार्टनरशिप हुई है.

पीएम ने कहा कि हमारा ध्यान कृषि, विज्ञान और डिफेंस के क्षेत्र में इजरायली कंपनियों की टेक्नॉलोजी के साथ चलने का होगा. मैंने इजरायल की कई हथियार बनाने वाली कंपनियों को भारत में निवेश करने को कहा है. दोनों देशों में आगे बढ़ने की ललक है. कल मैं इजरायल के पीएम को अपने गृहराज्य गुजरात लेकर जाऊंगा.

वहीं, इस मौके पर इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं, उनके द्वारा किए गए स्वागत के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इजरायल के लिए अपनी जान दी. इजरायल आने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम बने, जब वो वहां पर आए ऐसा लगा कि कोई रॉक कॉन्सर्ट हो रहा हो.

भारतीय फिल्मों के बारे में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि भारतीयों ने हमेशा ही यहूदियों को गले लगाया है. मैं और मेरी पत्नी काफी खुश हैं कि हम बॉलीवुड में आ रहे हैं हमें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद हैं. उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल दोनों ही आतंक से पीड़ित देश हैं, हम लड़ते हैं पर कभी हार नहीं मानते.

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में नेतन्याहू का सम्मान किया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से इजरायली पीएम राजघाट पहुंचे और पत्नी के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने रविवार को प्रोटोकॉल तोड़कर अपने समकक्ष व मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिलकर यहां हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया था। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने अपने छह दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत रविवार को हवाईअड्डे पर लगे रेड कारपेट अपने कदम रखकर की । मोदी ने आगे बढ़कर इजरायली प्रधानमंत्री को गले लगाया और बाद में नेतन्याहू दंपति से हाथ मिलाकर उनकी अगवानी की।

मोदी ने अंग्रेजी और हिब्रू भाषा में ट्वीट किया- “मेरे दोस्त, नेतन्याहू भारत में आपका स्वागत है। आपकी भारत यात्रा ऐतिहासिक व विशिष्ट है। इससे आगे हमारे देशों की घनिष्ठ मित्रता को मजबूती मिलेगी।”

यह भी पढ़ें : सरकार की प्रायॉरिटी में टॉप पर कृषि, किसानों की झोली में गिरेगा GDP प्रॉफिट

इस पर नेतन्याहू ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र मोदी।”

जेरुसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा इस पर कहा, “हम उनके रुख की बहुत सराहना करते हैं।”

मोदी और नेतन्याहू के बीच गहरी दोस्ती विकसित हुई है और वे एक दूसरे को सोशल मीडिया पर विविध अवसरों पर शुभ कामनाएं देते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में इजरायल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद दोनों नेताओं के बीच सोमवार यानि आज विविध मसलों पर बातचीत होगी।

सूत्रों के मुताबिक़ भारत और इजरायल के बीच सोमवार को 10 बिजनस और इंडस्ट्री संबंधी समझौता-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ भारत आए 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ये समझौते एनर्जी, वॉटर, ऑटोमेशन प्रॉजेक्ट्स और आईटी के क्षेत्र में हो सकते हैं।

बताया जा रहा है भारत-इजरायल इनोवेशन फोरम और सीईओ की मीटिंग के मौके पर इन एमओयू पर दस्तखत किए जाएंगे। भारत की तरफ से इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी, आंध्र प्रदेश और रिलायंस इंडस्ट्रीज एमओयू साइन करेंगे।

नेतन्याहू का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल की यात्रा करने के महज छह महीने बाद हो रहा है। इससे दोनों देशों के बीच 25 साल के कूटनीतिक संबंध को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें : SC विवाद : ‘केस में मनमानी’ के मुद्दे पर रिटायर्ड जजों ने जताई सहमती, निशाने पर आए CJI, लिखा खुला खत

अपने देश से उड़ान भरने से पहले नेतन्याहू ने कहा था, “हम इजरायल और इस महत्वपूर्ण विश्व शक्ति (भारत) के साथ संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। यह हमें सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन व कई दूसरे पहलुओं में मदद करता है।”

उन्होंने कहा, “यह इजरायल के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रेखांकित किया कि मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर नेतन्याहू का स्वागत किया।

रवीश कुमार ने कहा, “यह यात्रा औपचारिक संबंधों (भारत व इजरायल के बीच) के रजत जयंती वर्ष की एक उपयुक्त परिणति है।”

उधर, कांग्रेस ने मोदी की गले मिलने की कूटनीतिक परिपाटी की आलोचना की है। कांग्रेस ने ‘हगप्लोमैसी’ हैशटैग के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों से मोदी के मिलने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल, जापानके प्रधानमंत्री शिंजो आबे और तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एर्दोगन और नेतन्याहू शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने मेम वीडियो की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल अपना संतुलन खो बैठा है, क्योंकि वह परिपक्व राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें : चेयरमैनी बचाने को वसीम रिजवी दे रहे नफरत फैलाने वाले बयान : मदरसा एसोसिएशन

केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “बतौर विश्वनेता मोदीजी का प्रभाव बढ़ रहा है। आज एक सर्वेक्षण में उनको दुनिया में लोकप्रियता में तीसरे स्थान पर बताया गया है।”

वर्ष 2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है।

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजरायल के कई कारोबारी आए हैं। नेतन्याहू गुजरात के वडराड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एग्रीकल्चर का दौरा करेंगे और मुंबई में उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे। वह ताजमहल के शहर आगरा भी जाएंगे।

LIVE TV