पूर्वोत्तर में न्यू इंडिया बनाने को तैयार मोदी, कहा- पूरा देश देखेगा विकास की चमक

नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में वामदलों के गढ़ में सेंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा का यह आखिरी राजनीतिक दांव है. मोदी ने ईटानगर के दोरजी खांडू स्टेट कन्वेंशन सेंटर में जनता को संबोधित किया.

त्रिपुरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, आने वाले दिनों में यहां ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा. पीएम मोदी ने आयुष्यमान भारत की खूबियां बताते हुए कहा कि इस योजना को भारत सरकार ने मिशन मोड में उठाया है. उन्होंने कहा कि यहां तीन सौगात की पहले से योजना थी. लेकिन मैं चौथी सौगात भी लाया हूं.

उन्होंने कहा कि उद्घाटन के इंतजार में सड़कें चालू नहीं होती हैं. लोग परेशान होते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले लोग आपके बीच आते नहीं थे और अब मैं खुद को यहां आने से रोक नहीं पाता हूं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश से ज्यादा ‘जय हिंद’ अरुणाचल में सुनने को मिलता है. अरुणाचल की तरफ निगाह किए बिना उगते सूरज को नहीं देखा जा सकता ये हमारा सौभाग्य है.

हमारा सपना है कि देश के हर 3 संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.

हर मंत्री को बारी बारी से नॉर्थ ईस्ट का दौरा करने का आदेश दिया.

हमने सरकार को दिल्ली से देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया.

लोग अब नेता का इंतजार न करें, योजना पूरी होते ही उपयोग शुरू करें.

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा का दौरा किया था. भाजपा वामदलों के इस गढ़ में रैलियों में आने वाली भीड़ को देखकर भी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : ओवैसी की हिंदू मुस्लिम वाली जनगणना पर सेना ने दिया जवाब

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल बलूनी ने कहा कि एक समय था, जब भाजपा के कार्यक्रमों में 20-25 लोग ही जमा होते थे और पार्टी को उसी से संतोष करना पड़ता था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष की ज्यादातर रैलियों में 20,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय त्रिपुरा यात्रा के दौरान बलूनी भी उनके साथ मौजूद थे.

इस रैली के पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की सार्वजनिक बैठकों और रोड शो के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव अभियान में खुद को शामिल कर प्रचार किया है.

यह भी पढ़ें : ‘पांच हजार करोड़’ में बदले थे मौलाना नदवी के सुर, श्रीश्री रविशंकर के करीबी का बड़ा आरोप

भाजपा को त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव में 2 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. ऐसे में अन्य राज्यों के मुकाबले त्रिपुरा में पार्टी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. वहीं, माणिक सरकार पिछले चुनाव में 50 फीसदी से अधिक वोटों के साथ वामदल ने सत्ता हासिल की थी.

LIVE TV