माईली सायरस को नहीं पसंद आते खुद के गाए गाने
लॉस एंजेलिस: गायिका माईली सायरस का कहना है कि अधिकतर उन्हें खुद का पॉप म्यूजिक पसंद नहीं आता। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, सायरस खुद अपने व्यवसायिक गीतों की प्रशंसक नहीं है और वे उनसे इत्तेफाक नहीं रखतीं। उन्हें वे लोकप्रिय गीत भी पसंद नहीं आते जो काफी हिट हो जाते हैं।
‘द वॉयस’ पर उनकी टीम के सदस्य ब्रूक सिम्पसन की आलोचना करते हुए सायरस ने कहा, “मुझे लगता है कि लोग आपको शो में रखने के लिए उत्सुक होंगे, इसलिए सभी ब्रुक के लिए वोट करेंगे। लेकिन सभी को इंतजार इस बात का है कि ब्रुक कब अपना म्यूजिक रिकॉर्ड बनाएंगी।”
यह भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली ने की तैयारी,’पद्मावती’ का दूसरा ट्रेलर जल्द होगा रिलीज!
उन्होंने कहा, “मैं भी एक पॉपस्टार हूं और मुझे अधिकतर पॉप म्यूजिक पसंद नहीं आता। मुझे ज्यादातर अपना खुद का पॉप संगीत भी पसंद नहीं आता।”