MICROMAX जल्द लेकर आ रही है मोबाईल वॉलेट
एजेन्सी/माइक्रोमैक्स कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक वॉलेट तैयार किया है जिसका यूज करके ग्राहक वीसा और ट्रांसर्व के साथ साझेदारी कर सकते है. माइक्रोमैक्स कम्पनी के सह-संस्थापक विकास जैन ने कहा है कि संपूर्ण सेवा रणनीति के लिए भुगतान करना माइक्रोमैक्स के लिए महत्वपूर्ण है.
इस वॉलेट को कम्पनी अपने सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध कराने वाली है. कम्पनी अपने स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए इस अपग्रेड को जल्द उपलब्ध कराएगी. भारतीय यूजर्स की मांग को पूरा करने के लिए वीसा और ट्रांसर्व के साथ साझेदारी भी कर ली गई है.