#MeToo: एक और बड़े सिंगर का हुआ सिंगिंग रियलिटी शो से पत्ता साफ़

मुंबई| सोशल मीडिया पर ‘मी टू ‘ के तहत चल रहे अभियान में संगीतकार अनु मलिक पर सिंगर सोना महापोत्रा और श्वेता पंडित ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Anu-Malik-

गायक अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के निर्णायक मंडल से हट गए हैं। मलिक पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने एक बयान में कहा, “अनु मलिक अब इंडियन आइडल निर्णायक में नहीं रहेंगे।

ये भी पढ़े :-‘बधाई हो’ की अभिनेत्री ने दिया छोटे पर्दे को दिया श्रेय,कहा-दौलत, शोहरत, नाम मिला

शो अपने योजनाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा और हम भारतीय संगीत के कुछ बड़े नामों को अतिथि के तौर पर विशाल ददलानी व नेहा कक्कड़ के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे, जो इंडियन आइडल के सीजन 10 के असाधारण प्रतिभाओं का निर्णय करेंगे।”

https://www.instagram.com/p/BpEY1HlnGgh/?utm_source=ig_embed

अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा व श्वेता पंडित ने ‘बच्चों के प्रति यौन आर्कषण रखने’ व ‘यौन उत्पीड़क होने’ का आरोप लगाया है।

मलिक ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने श्वेता का यौन उत्पीड़न किया है।

मलिक के वकील जुल्फिकार मेनन ने कहा, “मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठा व निराधार है। मेरा मुवक्किल मी टू आंदोलन का सम्मान करता है, लेकिन इस आंदोलन का इस्तेमाल चरित्र हनन के लिए करना घिनौना है।”

-anu

बता दें, श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी. पंडित ने कहा, ”यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी.”

 

LIVE TV