मेरठ: नाले में तैरता मिला व्यक्ति का सिर कटा शव, लापता सिर की तलाश के लिए जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव नाले में तैरता हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक, सिर विहीन शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था।

पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ पीयूष सिंह ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। हालांकि, अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है।” बताया जा रहा है कि शव शनिवार को मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पीछे नाले में मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित की उम्र 20 साल के आसपास थी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लापता सिर को बरामद करने के लिए टीमें तैनात की गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है जिसने शव को नाले में फेंका था।

मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की टीम नाले में तैरते शव के कटे हुए सर को तलाश कर यही ही। फिलहाल खबर लिखे जाने तक जानकाई के मुताबिक़ शव का सर अभी नहीं मिला है।

LIVE TV