पुलिसकर्मी ही निकले सॉल्वर गैंग के सदस्य, बायोमैट्रिक सिस्टम का निकाला तोड़

रिपोर्ट-नीरज कुमार सिंघल

सहारनपुर। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा इस बार भी सॉल्वर गैंग के निशाने पर रही। यह खुलासा सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी में हुआ है। यहां पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सिपाही भर्ती

इनके पास से नकदी समेत सैकड़ों की संख्या में आधार और आईडी कार्ड के अलावा बायोमैट्रिक जेल भी मिला है। इस गिरोह के पकड़े गए अधिकांश सदस्य मेरठ जिले के हैं। इनमें दो यूपी पुलिस के सिपाही भी शामिल हैं।

पुलिस अब पकड़े गए इन लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह बात सामने आई है कि पकड़े गए सदस्यों में से कुछ ने सहारनपुर में ही परीक्षा दी है।

बायोमैट्रिक सिस्टम को ऐसे दी मात

सॉल्वर गैंग के इन सदस्यों ने बायोमैट्रिक सिस्टम को भी मात दे दी। दरअसल इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का नेटवर्क तोड़ने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लगाया गया था। लेकिन इस गैंग ने बायोमैट्रिक सिस्टम को भी मात दे दी। इनके पास से पुलिस ने बायोमैट्रिक जैल मिलने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, योगी के मंत्री की तुलना कुत्ते से की

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक यह गैंग अभ्यर्थी का थम्म इंप्रेशन यानि बायोमैट्रिक छाप का नमूना इस जेल के बल लेता था और फिर इस बायोमैट्रिक इम्प्रेशन को अपने अंगूठे पर लगाकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देता था। यहां सहारनपुर में यह गैंग अंतिम पाली में पकड़ा गया है।

पकड़े गए कुल 11 सदस्यों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनमें से एक अग्निशमन विभाग से है तो दूसरा पुलिस महकमें में बाबू है। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV