Meizu 16 व Meizu 16 Plus फोन चीन में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली| Meizu ने बुधवार को चीन में Meizu 16 व Meizu 16 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये दोनों डिवाइस 10-nm स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर बेस्ड हैं। Meizu 16 में 6 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जबकि, Meizu 16 Plus में 6.5 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही डिवाइस का स्क्रीन रेश्यो 18:9  है।

Meizu 16 व Meizu 16 Plus

Meizu 16 और 16 Plus के फीचर्स
इन दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का सबसे एडवांस प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने Meizu 16 व Meizu 16 Plus स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप है। इन दोनों ही स्मार्टफोन का मेन 12MP कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टबलाइजेशन और सेकेंडरी 20MP का कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है।

दिया गया है बेहतरीन कैमरा
Meizu 16 व 16 Plus स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Meizu 16 में 3010mAh की बैटरी दी है जबकि Meizu 16 में 3640mAh  की बैटरी दी गई है। ये दोनों ही फोन क्विक चार्जर सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: सैमसंग इंडिया ने लांच किया टैबलेट Galaxy Tab A 10.5, फ्लिपकार्ट पर 13 अगस्त से होगी बिक्री

ये रहेगी कीमत
Meizu 16 और Meizu 16 Plus स्मार्टफोन आज से ही चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। दोनों ही मॉडल तीन वेरिएंट में कस्टमर्स को मिलेंगे। Meizu 16 के 6GB RAM/64 GB वेरिएंट की कीमत  2698 युवान ( करीब 27,000  रुपए) और 6GB RAM/128 GB वेरिएंट की कीमत 2998 युवान ( करीब 30,000 रुपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन के 8GB RAM/128 GB वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपए रखी गई है।

LIVE TV