
मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गणेशपुर गांव निवासी 24 वर्षीय बीफार्मा छात्र उज्ज्वल शर्मा की दिनदहाड़े पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्यारे इतने बेखौफ थे कि उन्होंने उज्ज्वल का शव थाने से महज 100 मीटर दूर सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग तिराहे पर फेंक दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया, जिसे डेढ़ घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर हटाया गया।
उज्ज्वल, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, बीफार्मा की पढ़ाई के साथ-साथ एक मेडिकल स्टोर पर प्रशिक्षु के रूप में काम करता था। 13 अगस्त को वह दवा लेने के लिए हस्तिनापुर आया था। दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ युवकों ने उस पर हमला किया और पेट में गोली मार दी। राहगीरों ने उसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रंजिश में हत्या का आरोप
उज्ज्वल की मां बबली ने हस्तिनापुर थाने में छह युवकों—गौरव, शैकी उर्फ सौरभ, नीटू, तुषार, चुनमुन और गुड्डू—के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बबली ने बताया कि कुछ महीने पहले इन युवकों से उज्ज्वल का विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था। तब से ये लोग उज्ज्वल से रंजिश रखते थे और उसे जान से मारने की धमकी दे चुके थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि उज्ज्वल की ममेरी बहन की शादी आरोपी शैकी से हुई थी। दंपती के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए रिश्तेदारों की पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें उज्ज्वल और शैकी के बीच कहासुनी हुई थी। पंचायत में शैकी और उसके साथियों ने उज्ज्वल की पिटाई की थी, जिसके बाद रंजिश गहरा गई। परिजनों का कहना है कि इसी पुरानी दुश्मनी के चलते उज्ज्वल की हत्या की गई।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस घटना ने उज्ज्वल के परिवार और पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। उज्ज्वल का सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था, लेकिन इस क्रूर हत्याकांड ने उसके सपनों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।