तंत्र के मायाजाल में सिर कुचलकर दी गई आहूति, मंदिर के पीछे पड़ा मिला ‘देवी’ का शव
लखनऊ। इलाहाबाद में एक महिला को इस कदर मौत दी गई जिसे सुन आपका भी दिल दहल जाएगा।
दरअसल बारा इलाके में एक महिला की लाश बहुत ही दर्दनाक स्थिति में मिली है। महिला का सिर बिलकुल कुंचा हुआ था और महिला की लाश के पास तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिली हैं।
वहीं लोगों का कहना है कि इस वारदात को मंगलवार की सुबह में अंजाम देने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
नानाजी देशमुख की जयंती पर 10 हजार ग्रामीणों से मिलकर पीएम मोदी करेंगे ऐप लॉन्च
साथ ही महिला की बलि देने की भी बाते कहीं जा रही है। महिला की मौत की तस्वीरें काफी भयावह और चौकाने वाली हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इस दीवाली… जरा संभल कर, कहीं आपके ‘जानी दुश्मन’ न बन जाएं पटाखे
बता दें कि यह घटना शव के पास इलाहाबाद के बारा लोहगरा बाजार में एक शिव मंदिर की है। शिव मंदिर के पीछे खदान बनी हुई है। इसी बड़े गड्ढे में मंगलवार(10 अक्टूबर) सुबह महिला की सिर कूंची लाश देखी गई तो इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर तांत्रिक क्रिया में उपयोग होने वाली तमाम चीजें मौजूद थी जैसे की बिखरे हुए सिंदूर, नारियल, नींबू,अगरबत्ती, फूल, माला, गांजा, लाल कपड़ा, दीपक, सुई, हड्डी,गांजा की पुड़िया और चिलम जैसी तमाम चीजे । यहां मिल रहे साक्ष्य बता रहे थे कि घटना पर पूजा पाठ भी हुआ था। कई हद तक संभावना है कि तांत्रिक क्रिया के बाद महिला को मौत दी गई होगी।