मक्का मस्जिद मामले में फैसला सुनाने वाले जज के. आर. रेड्डी का इस्तीफा

हैदराबाद। हैदराबाद की मक्का मस्जिद में 11 साल पहले हुए बम विस्फोट के मामले में पांच दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं को बरी करने के कुछ घंटों बाद ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत के न्यायाधीश के. रविंदर रेड्डी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, महानगर सत्र न्यायालय के चौथे न्यायाधीश रेड्डी ने हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भेजे अपने इस्तीफे में इसके लिए निजी कारण बताया है।

मक्का मस्जिद

फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है कि उनके इस्तीफे का संबंध मस्जिद विस्फोट मामले की सुनवाई से था या किसी अन्य मुद्दे से।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच न्यायाधीशों के बंटवारे के खिलाफ प्रदर्शन करने तथा तेलंगाना में एक अलग उच्च न्यायालय का गठन करने की मांग करने के कारण तेलंगाना न्यायाधीश एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर रेड्डी को कुछ अन्य न्यायाधीशों के साथ उच्च न्यायालय ने 2016 में निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:- मोदी स्वीडन दौरे के लिए हुए रवाना, लोफवेन पहली बार किसी राष्ट्राध्यक्ष की एयरपोर्ट पर करेंगे अगुआई

हैदराबाद की ऐतिहासिक मस्जिद में 18 मई, 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी, तथा 58 अन्य लोग घायल हो गए थे। पिछले 11 साल में इस मामले में कई तरह के नाटकीय मोड़ आए। कई गवाह अपने बयान से पलटे जिसके कारण आज का यह फैसला आया। जब ये धमाका हुआ तो सबसे पहले इसकी जांच हैदराबाद पुलिस ने की।

देखें वीडियो:-

LIVE TV