एससी-एसटी एक्ट: दलितों पर केस से चढ़ा मायावती का पारा, BJP को दिया अल्टीमेटम

नई दिल्ली: एससी-एसटी एक्ट को लेकर चल रहा बवाल बढ़ता ही जा रहा है. एनडीए के दलित सांसदों के विरोधी सुरों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने समर्थन दिया है. मायावती ने एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती का बीजेपी पर हमला

मायावती ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि देश में इमरजेंसी से बदतर हालात हैं. एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद में शामिल होने वाले लोगों का पुलिस उत्पीड़न कर रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी आग से खेल रही है. माया ने अपनी सरकार बनने पर दलितों के खिलाफ किए गए केस वापस लेने का भी ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें : जनता को मूर्खो की जमात समझती है भाजपा, 2019 में लेंगे बदला

मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बीते 2 अप्रैल को बुलाया गया भारत बंद बेहद सफल रहा है. इसकी कामयाबी के चलते ही बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. दलितों और उनके परिवारों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

इससे पहले भी मायवती ने देश की विपक्षी पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ‘सांप-छछूंदर, कुत्ता-बिल्ली’ कहे जाने की भर्त्सना करते हुए कहा था कि भाजपा सत्ता के अहंकार व नशे में देश की जनता को ‘मूर्खो की जमात’ समझने की भूल कर रही है.

उन्होंने कहा था कि होशमंद जनता लोकसभा चुनाव से पहले ही उसे बार-बार ठोकरें मार रही है लेकिन भाजपा को यह बात समझ नहीं आ रही.

LIVE TV