‘जीरो’ में भी राहुल का साथ देगी अंजली, की शूटिंग

शाहरुख खान और काजोलमुंबई। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोडि़यों में से एक है। दोनों ने जब जब साथ में स्‍क्रीन शेयर की लोगों को दीवाना कर दिया। काफी समय बाद ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है।

दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्में की है उनके किरदारों के नाम फैंस को मुंहजुबानी रटे हुए हैं। सभी किरदारों में से ‘राज-सिमरन’ और ‘राहुल-अंजलि’ लोगों बेइंतेहा पसंद आए। 1993 में बाजीगर से शुरू हुआ ये सफर बहुत आगे तक चला।

दोनों ने ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘करण-अर्जुन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी कई फिल्‍मों में साथ काम किया है। दोनों स्‍क्रीन पर साथ में जितने अच्‍छे लगते है रियल लाइफ में भी दोनों उतने ही अच्‍छे दोस्‍त है।

शाहरुख की कई फिल्मों में दोस्‍ती निभाते हुए काजोल ने कैमियो भी किया है। एक बार फिर काजोल ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्‍म ‘जीरो’ में भी काजोल नजर आएंगी। हालांकि वह कुछ समय के लिए ही दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: सोनम की पता नहीं पर ‘वीरे दी वेडिंग’ की डेट तो आ गई

जीरो के लिए काजोल ने आधे घंटे की शूटिंग की है। इस शूटिंग के दौरान उन्‍हें बहुत मजा आया। बता दें, दोनों की आखिरी फिल्म 2015 में ‘दिलवाले’ रिलीज हुई थी। दो साल बाद दोनो फिर से स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

काजोल के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, श्री देवी, रानी मुखर्जी, जूही चावला, अआलिया भट्ट भी कैमियो कर रही हैं।

आनंद एल राय द्वारा डायरेक्‍ट फिल्म ‘जीरो’ इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसका पोस्‍टर और टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म में शाहरुख के अलावा अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ लीड किरदार में हैं।

 

LIVE TV