
मथुरा के बसेरा ग्रुप के होटल वृंदावन गार्डन में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई, आपको बता दे कि, आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी, इस अग्निकांड में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

स्टोर रूम में सो रहे कर्मचारियों की मौत
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है, आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक होटल में भगवत का आयोजन हो रहा था, जिसके लिए कमरे बुक थे. सभी गेस्ट्स सुरक्षित हैं। लेकिन होटल के ऊपर बने स्टोर रूम में चार कर्मचारी सो रहे थे। वे इस अग्निकांड में दो लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक एक मृतक कर्मचारी कासगंज का तो दूसरा मांट का रहने वाला बताया जा रहा है, फ़िलहाल मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं।
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर