गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। विधानसभा के 222 मतदान केंद्रों के 441 बूथों पर आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा और सपा में है, जबकि अन्य पांच प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं।

इस लोकसभा में आती है सीट
बसपा और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं, लिहाजा अब यहां बीजेपी उम्मीदवार और दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और इसी सीट से पूर्व में विधायक रह चुके सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के संसदीय क्षेत्र खीरी में आता है। मिश्रा पिछले साल अक्टूबर में निघासन क्षेत्र के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद विवादों से घिर गए थे।

सपा प्रमुख ने नहीं किया प्रचार
वहीं, सपा की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रचार अभियान की अगुवाई की, उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा और कई पूर्व मंत्रियों ने भी सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। सपा नेताओं ने इस दौरान घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव में प्रचार नहीं किया। हालांकि इस उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और सपा के लिए यह अपनी-अपनी ताकत को आजमाने का मौका जरूर है।

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 254, जबकि उसके सहयोगी दल-अपना दल-सोनेलाल के 12 और निषाद पार्टी के छह विधायक हैं। इस तरह, बीजेपी गठबंधन के पास 272 विधायकों के साथ बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा सदस्य हैं। सपा उम्मीदवार तिवारी ने इससे पहले 2012 में गोला गोकर्णनाथ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। तब तत्कालीन हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र को समाप्त करने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया गया था।

LIVE TV