रायवाला में उपद्रव के बाद बाजार-स्कूल बंद, धारा 144 लागू

धारा 144ऋषिकेश। हत्या या रोड एक्सिडेंट के बाद भड़की जनता द्वारा आपने तोड़फोड़ और सरकारी माल को नुकसान पहुंचाने की वारदात को सुना ही होगा। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश के शांतिनगर क्षेत्र से आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद दो जुटों में मारपीट हो गई। इसके चलते लड़ाई ने भयानक रूप ले लिया जसके कारण धारा 144 को लगाना पड़ा और  गुस्साए लोगों ने बाजार में उत्पाद मचाया और बाजार में  दुकानों में आग लगाकर गुस्सा जाहिर किया।

जीएसटी पर केंद्र सरकार ने फिर किया मंथन, घटा दी 27 वस्तुओं की दरें

इस उत्पाद के कारण शुक्रवार को रायवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश के ज्यादातर बाजार सुबह से ही बंद रहे। इसके साथ ही स्कूल संचालकों ने खुद ही स्कूल बंद कर दिए। आसपास जो स्कूल खुले भी रहे, उनमें उपस्थित बच्चों की संख्या कम ही रही।

धारा 144 लागू

शांतिनगर क्षेत्र में हुए उत्पाद को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रायवाला, श्यामपुर गुमानीवाला, ऋषिकेश के कुछ क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक देहात सरिता डोभाल श्यामपुर चौकी पहुंचीं। पुलिस को हर जगह तैनात किया गया है। उधर, हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों ने रायवाला, श्यामपुर, गुमानीवाला, छिदरवाला में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस प्रशासन ने कुछ क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है। डीआईजी पुष्पक ज्योति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती घटना के स्थान पर पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों ने हालातों का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी ने बताया कि तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस सख्त कदम उठाएगी साथ ही जो इस घटना से जुड़े पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। केस दर्ज कर उनपर केस भी किया जाएगा।

अगर आप भी करते हैं अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल तो Airtel का ये ऑफर है आपके लिए परफेक्ट

LIVE TV