हल्द्वानी में 50 हजार का इनामी माओवादी गिरफ्तार

माओवादीदेहरादून। देश का एक तिहाई हिस्सा माओवादियों की दहशतगर्दी का शिकार है। बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां यह छिपकर सेना से लड़ने के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाने जैसा अपराध करते हैं। जिनहें पुलिस तलाश करने का प्रयास करती रहती है। इसी प्रयास के तहत उत्तराखंड से एक मामला आया है। यहां 50 हजार के इनामी देवेंद्र चम्याल जिसके ऊपर माओवादी ट्रेनिंग कैंप चलाने का आरोप है और इस आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हल्द्वानी के चोरगलिया से गिरफ्तार किया है।

लड़की के सरेआम कपड़े उतारने की कोशिश के विरोध से जल उठा बीएचयू, लाठीचार्ज

पुलिस के अनुसार, देवेंद्र चम्याल जो अल्मोड़ा निवासी है। इस पर आरोप है कि यह ऊधमसिंहनगर जिले के हंसपुर खत्ता में माओवादी ट्रेनिंग कैंप चलाने जैसा अपराध को अंजाम देता था। जिसे पुलिस और खुफिया एजेंसियों को 2007 से इसकी तलाश थी।

इस चम्याल के साथ खीम सिंह बोरा और प्रशांत राही का भी इस कैंप के साथ जुड़ने का नाम आया था। मगर राही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो अब महाराष्ट्र की जेल में बंद है।

हालांकि उसका दूसरा साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। मगर खीम सिंह पर 50 हजार का ईनाम रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र चम्याल को शनिवार को चोलगलिया से पुलिस ने हिरासत में लिया गया। जिस पर माओवादी पोस्टर लगाने सहित कई गतिविधियों को लेकर दो केस दर्ज हैं।

सुषमा का PAK पर शक्ति प्रहार, कहा- हमने एम्स-IIT बनाए और PAK ने लश्कर-हक्कानी पैदा किए

 

 

LIVE TV