सुषमा का PAK पर शक्ति प्रहार, कहा- हमने एम्स-IIT बनाए और PAK ने लश्कर-हक्कानी पैदा किए

सुषमा स्वराजनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ शक्ति प्रहार किया है। सुषमा ने पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि “पाकिस्तान की पहचान आतंकवादी देश के रुप में है। पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुआ था, लेकिन हमने देश में एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं, वहीँ पाक ने लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठन बनाए हैं। पाकिस्तान ने कई आतंकी कैंप और हक्कानी बनाए हैं”।

सुषमा स्वराज ने ये भी कहा कि “पाकिस्तान हैवानियत का गढ़ है, लेकिन अब पाक भारत को इंसानियत सिखा रहा है। भारत आतंकवाद का सबसे पुराना शिकार है। पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है और आतंकियों पर पैसा खर्च करता है”।

सुषमा ने पाकिस्तान पर जमकार निशाना साधते हुए कहा कि “भारत ने वैज्ञानिक पैदा किए हैं, लेकिन पाक ने जेहादी पैदा किए हैं।

रामलीला देखने पहुंचे सीएम योगी, मंच पर थामा तीर-कमान

इसके साथ ही सुषमा ने आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ने के लिए भी कहा और आतंकवाद के लिए मेरे-तेरे आतंकी का नजरिया नहीं रहेगा।

पाकिस्तान पर हमला करते हुए सुषमा ने पूरी दुनिया के लिए ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ वाली बात भी कही है। कहा कि “हम प्रकृति की शांति की कामना करते हैं। इस दौरान सुषमा स्वराज ने कई अन्य बातों पर चर्चा की है”।

संप्रग की ही परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे पीएम मोदी : कांग्रेस

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि “सिर्फ भारत नहीं अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश भी पाकिस्तान की वजह से आतंकवाद से जूझ रहे हैं। इसलिए वहीं यूएन में पहली बार हुआ कि पाकिस्तान के भाषण के बाद किसी देश को तीन तीन देशों को जवाब देना पड़ा। चीन पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए सुषमा ने कहा कि  आतंकवाद पर कार्य करने की कसमें सिर्फ एक रश्म बन गई है, जिसे संकल्प लेने के बाद भूल जाते हैं और कई देश अपने अपने इंट्रेस्ट को देखते हुए निर्णय लेते हैं”।

LIVE TV