UP : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मतदान के बाद 48 घंटे तक पोल सर्वे पर रोक

उपचुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात की 207-सिकंदरा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) जितेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि संबंधित जिले के कोषागार तथा उप कोषागार के साथ ही व्यापारिक, व्यवसायिक तथा औद्योगिक संस्थाओं आदि एवं नगर पालिका/निगमों, अन्य स्थानीय निकायों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

‘म्यांमार में फिर जलाए गए रोहिंग्या के 40 गांव’

वहीँ भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 207-सिकंदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। यूपी के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने सोमवार को बताया, ‘‘उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल का प्रसारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’

बिटक्वॉइन में लेनदेन करने वालों पर अब आयकर विभाग का शिकंजा

उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी मामले का किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंधित लगाया है।

LIVE TV