मानुषी छिल्लर के जवाब से ठंडे हो गए शशि थरूर
मुंबई: कांग्रेस नेता शशि थरूर को मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को ‘चिल्लर’ कहना महंगा पड़ गया. इसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. अब इस मुद्दे पर मानुषी ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसके बाद हैरानी लाजमी है.
मानुषी यह खिताब जीतने वाली छठी भारतीय हैं. देश को यह खिताब 17 साल बाद मिला है. इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा को इस सम्मान से नवाजा गया था.
मानुषी ने ट्वीट किया, ‘‘जिस लड़की ने अभी अभी दुनिया जीती है वह किसी मजाक से नाखुश नहीं होगी. हमें नहीं भूलना चाहिए कि चिल्लर में ‘चिल’ भी है.’’
थरूर ने कहा था, ‘हमारी करंसी की नोटबंदी कर कितनी गलती की गई. बीजेपी को महसूस करना चाहिए कि भारतीय नकदी पूरी दुनिया में प्रभाव रखती है. देखिए हमारी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई.’
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी लगेगा पद्मावती पर बैन
टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने लिखा, ‘मैंने मानुषी छिल्लर के बारे में शशि थरूर का बयान देखा. वह टाइम्स गर्ल हैं लेकिन मुझे यह अपमानजनक नहीं लगा. हमें मजाक के बारे में ज्यादा सहिष्णु बनना चाहिए.’
मानुषी ने जैन को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘निश्चित तौर पर. विनीत जैन मैं आपसे सहमत हूं.’
मानुषी मिस वर्ल्ड का ताज मिलने से इतनी खुश हैं कि थरूर के मजाक उड़ाए जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.