
हमारे देश में कई ऐतिहासिक मंदिर हैं और उनसे जुड़े रोचक किस्से भी काफी दिलचस्प हैं. मध्य प्रदेश में वैसे तो हजारों मंदिर हैं, लेकिन इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की बात ही निराली है. घूमने-फिरने के साथ इस मंदिर से कई रोचक कहानियां जुड़ी हैं. इस मंदिर में धार्मिक मान्यताएं कुछ हटकर की जाती हैं.
यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है, जो शहर के विजयनगर इलाके से पास खजराना चौक पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण 1735 में महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था. यहां स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति केवल सिंदूर से बनी है. भक्तों के द्वारा मांगी सच्ची मुराद अवश्य पूरी होती है. यहां रोजाना 10,000 से भी ज्यादा भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें-
मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी
मंदिर में स्थापित प्राचीन प्रतिमा से एक कहानी जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि यहां के स्थानीय पंडित को सपने में मूर्ति ने दर्शन दिए थे, इस सपने को सच मानकर वहां की रानी अहिल्या बाई ने खुदाई शुरू करवाई. खुदाई के बाद यहां से एक मूर्ति निकली, जिसे मंदिर में स्थापित करवाया गया. जिस स्थान पर खुदाई की गई वहां अब एक जलकुंड बन गया है.
यह मंदिर राज्य के धनी गणेश मंदिरों में गिना जाता है. यहां ऑनलाइन दान देने की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां रोजाना यहां कितना चढ़ावा चढ़ता होगा. यहां आने वाले श्रद्धालु व सैलानी बेहिसाब दान करते हैं.
यह भी पढ़ें- असम जाकर भी हामरेन नहीं गए तो आपका जाना रहा बेकार
रोचक मान्यता
कहा जाता है कि भक्त यहां अपनी मन्नत मांगने के लिए गणेश भगवान की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वस्तिक बनाते हैं और जब मन्नत पूरी हो जाती है तब भक्त यहां आकर सीधा स्वस्तिक बनाते हैं, जिसके बाद भक्त भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाते हैं.