‘वन-एबव’ पब के दो मैनेजर गिरफ्तार, इनकी आंखों के सामने राख हो रहा था सब

कमला मिल्स परिसरनई दिल्लीः मुंबई पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में वन-एबव पब के दो मैनेजर्स को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों का नाम केविन बाबा और लूपस बताया जा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि 28 दिसंबर की रात जब मोजोज़ रेस्टोरेंट और वन-एबव पब में आग लगी उस वक्त ये दोनों वहां मौजूद थे.

कमला मिल्स परिसर में हुआ था हादसा

इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हुए थे. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इन दोनों रेस्टोरेंट्स के मालिकों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : मुंबई के पब में लगी भीषण आग से 15 की मौत, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

इससे पहले, रविवार को पुलिस ने वन-एबव पब के मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पब मालिकों- हितेश सांघवी और जिगर सांघवी, सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया था.

फिलहाल पुलिस इस केस में अभी भी पब मालिकों की तलाश में जुटी हुई है.

LIVE TV