गर्लफ्रेंड को वश में करने के लिए गंवाए 43 लाख, लिया तंत्र मंत्र का सहारा

अहमदाबाद के घाटलोडिया थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने प्रेम पाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उसे सिर्फ पछताना ही पड़ा। दरअसल, एक बड़े व्यापारी को तांत्रिक ने 43 लाख का चूना लगाया है। युवक ने प्रेम पाने के लिए तंत्र का सहारा लिया और तांत्रिक की बातों में आकर अपना सब कुछ लूटा दिया।

Tantra mantra की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

अहमदाबाद में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकान चलाने वाले अजय पटेल की प्रेमिका ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया था। मकार्बा इलाके में अपना दुकान चलाने वाले अजय पटेल इस बात से काफी चिंतित थे और वो अपनी गर्लफ्रेंड को किसी भी कीमत पर पाना चाहते थे। इसी हसरत को पूरा करने के लिए अजय पटेल एक तांत्रिक से मिले।अनिल जोशी नाम के इस तांत्रिक से उनका परिचय एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए था। इस तांत्रिक ने अजय पटेल से वादा किया था कि वो तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी प्रेमिका को वापस उनकी जिंदगी में ला देगा। इसके बाद तांत्रिक ने अलग-अलग तंत्र विद्या के नाम पर पैसै लिए।

अजय पटेल के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले मई 2020 में 11,400 रुपए दिएफिर अजय से 5 लाख रुपए लिए, फिर 2-3 लाख रुपए पूजा कराने के नाम पर और ऐसा करते-करते उन्होंने अजय से बीते 3 महीनों में लगभग 43 लाख रुपए ले लिए। 43 लाख रुपए खर्च करने के बाद युवक को समझ आया कि उसके साथ धोखा हो रहा है क्योंकि तंत्र विद्या से तो अजय को प्रेमिका मिली और न ही उसके वश में आई। इसके बाद अजय पटेल ने सरखेज थाने में जाकर शिकायत करने का फैसला किया। अब आरोपी तांत्रिक रफूचक्कर हो गया है और पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस उसकी तलाश में लग चुकी है।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है इलेक्ट्रिक शॉप के मालिक अजय पटेल के एक लड़की से प्रेम संबंध हो गए थे, हालाँकि प्रेमिका के परिवार में कुछ परेशानी आने के चलते उसने पीड़ित अजय से बात करना बंद कर दिया था। इसी से अजय परेशान हो गया क्योंकि वह उसके प्रेम में पागल हो चुका था। ऐसे में पीड़ित युवक तांत्रिक के पास गया। वह तांत्रिक विधि जानने वाले अनिल जोशी, उसकी पत्नी और उनके गुरू धर्माजी के संपर्क में आया।

मीडिया से बातचीत में अजय पटेल ने कहा कि ‘मैंने सरखेज पुलिस स्टेशन में सभी सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें 400 से ज्यादा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। मैंने पैसे ट्रांसफर किये जाने का सारा सबूत भी दिया है।’ आरोप यह भी है कि सारे सबूत देने के बाद भी पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि सरखेज पुलिस ने पहले मामले की छानबीन की और फिर इस केस को घटलोदिया पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के वकील कुलदीप जडेजा ने कहा कि ‘हम इस मामले में पुलिस कमिश्नर के पास इंसाफ के लिए जाएंगे।’

LIVE TV