मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आएंगे आगरा, ताजमहल दो घंटे तक जनता के लिए रहेगा बंद

आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुइज्जू और उनकी पत्नी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। एयरपोर्ट से दंपत्ति ताजमहल का दीदार करने के लिए रवाना होंगे।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद मंगलवार सुबह ताजमहल का दौरा करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके दौरे के दौरान स्मारक आम जनता के लिए दो घंटे के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), आगरा के अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुइज्जू और उनकी पत्नी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से दंपत्ति ताजमहल का दीदार करने के लिए निकलेंगे। आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने बताया, “मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद की यात्रा के लिए ताजमहल सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।”उन्होंने कहा, “स्मारक बंद होने से दो घंटे पहले स्मारक पर बुकिंग कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे।” मालदीव के राष्ट्रपति चार दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए हैं। गुरुवार को माले लौटने से पहले उनका मंगलवार को आगरा और मुंबई तथा बुधवार को बेंगलुरु जाने का कार्यक्रम है।

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज़ू ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत-मालदीव के विशेष संबंधों को आगे बढ़ाते हुए! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस पहुंचने पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों पर आगे व्यापक चर्चा होगी।”

LIVE TV