सबपर कहर ढाने वाली मलाइका पर गिरी बिजली, भिखारन से हुई तुलना

मलाइका की तस्‍वीरेंमुंबई। कोई ईवेंट हो या पार्टी मलाइका अरोड़ा खान मौजूद है तो चर्चा होना लाजमी है। मलाइका की तस्‍वीरें हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बनी रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। 

2 दिन पहले मलाइका ने अपने घर पार्टी रखी थी। मलाइका की प्री क्रिसमस पार्टी में उनके बॉलीवुड बेस्‍टीज नजर आए। सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्‍वीरें शेयर की गई हैं।

इन तस्‍वीरों में कपूर सिस्‍टर्स (करिश्‍मा कपूर और करीना कपूर), मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा, करण जौहर, महीप कपूर, भावना पांडे, और सीमा खान नजर आईं।

पार्टी में मौजूद सभी सेलिब्रिटीज में से अगर कोई फैश्‍न और हॉटनेस के लिए सबसे ज्‍यादा मशहूर है तो वो हैं मलाइका। मलाइका की तस्‍वीरें, उनकी हॉटनेस और उनकी ड्रेस पर हमेशा लोगों की नजर रहती है।

यह भी पढ़ें: Video : सड़क पर ही सुष्मिता ने लगाए जोरदार ठुमके, ‘घायल’ हुए स्‍टूडेंट

मलाइका कुछ भी पहन लें, वह फैंस पर कहर ढा ही देती हैं। लेकिन इस पार्टी में मलाइका का अंदाज उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को खास पसंद नहीं आया। बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ पार्टी में अपनी शॉर्ट ड्रेस की वजह से बदनाम हो गईं।

यह भी पढ़ें: बड़े बड़े खिताब मिलते ही प्रियंका ने दिया हाई फीस डिमांड का झटका

शॉर्ट ड्रेस में तस्‍वीरों के लिए पोज देने वाली मलाइका का ये अंदाज फैंस को रास नहीं आया। पार्टी की तस्‍वीर को लेकर मलाइका काफी ट्रोल हो रही हैं। तस्‍वीर में उनकी ड्रेस काफी रिवीलिंग हैं। रिवीलिंग ड्रेस की वजह से वह फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आईं।

पार्टी में मलाइका ने मरून रंग की वन पीस पहनी थीं। तस्‍वीर शेयर करने के बाद लोगों ने मलाइका को खुद को ढकने की सलाह तक दे डाली। कुछ ने तो सड़क पर बैठी भिखारन को भी उनसे बेहतर बता डाला।

सेलिब्रिटीज के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात हो गई हैं। कुछ के लिए ये बाते मायने ही नहीं रखती हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटीज इन भद्दे कमेंट्स का मुंहतोड़ जवाब देती हैं।

 

 

#christmastime #celebratingnirvan❤️

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on Dec 14, 2017 at 10:00am PST

मलाइका की तस्‍वीरें

 

 

2017 eternal posers 😘😘😘😘. @karanjohar

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Dec 14, 2017 at 10:59am PST

 

Of birthdays and our Boys 💙🎈🎁😇 #birthdayparty#kiddietime#momsquad🤘🏻

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 11, 2017 at 6:20am PST

 

#sistergoals❤ #aboutlastnight✨ #dinnergram #black#white#alwaysright🔳 styled by @eshaamiin1 😘

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 14, 2017 at 9:52pm PST

 

#16yearsofkabhikhushikabhiegham @karanjohar with #poo 😘 💕

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Dec 14, 2017 at 10:25am PST

 

 

LIVE TV