अपने पीले होते नाखूनों को इस तरह से बनाएं चमकदार

अगर आपको अपने नेल पेंट इतने पसंद है तो उसकी केयर करना भी आपका का ही हक है। अक्सर लड़कियां अपने नेल की गंदगी छुपाने के लिए नेटपेंट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अपने नाखून की नेचुरल खूबसूरती को बरकराक रखने के लिए आपको खुद ही अपने नाखूनों की केयर करनी पड़ती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने नाखूनों की केयर करें।

पीले

देखभाल 

स्क्रबिंग करें : आप अपने हाथों की सही देखभाल करने के लिए मेनिक्योर की शुरुआत कर सकते हैं। मेनिक्योर एक अच्छा उपाय है स्क्रबिंग का। लेकिन आपको स्क्रबिंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हाथों में मिट्टी और धूल ना हों। मेटल के सस्ते फाइलर यूज़ करने के बजाय अच्छी क्वॉलिटी का फाइलर इस्तेमाल करें।

लगाएं नेल पेंट : नेल को परफेक्ट शेप में फाइल करने के बाद बेस कोट कलर से नेल्स को पेंट करें। इस बेस कोट को पतला रखें। अगर आपको सफाई से नेल पेंट लगाने में परेशानी होती है, तो उंगलियों के आसपास की स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा लें। इससे नेल पॉलिश त्वचा पर नहीं चिपकेगी।

दें फिनिश टच : ध्यान रखें कि नेल पेंट नाखून के निचले हिस्से पर न लग जाए। फिनिश टच देने के लिए नेल पर ट्रांस्पेरेंट नेल पॉलिश का कोट लगाएं। इससे मेनिक्योर लंबे समय तक टिका रहेगा और नाखूनों को ग्लॉस फिनिश देगा।

योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर

एक्सपर्ट सलाह 

कई बार तेज धूप में भी नेल का रंग पीला पड़ जाता है। इससे बचने के लिए आप अपने चेहरे के साथ-साथ नाखूनों पर भी सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि नेलपेंट लगाने से पहले नाखूनों पर बेसकोट अप्लाई करें। इससे नाखूनों की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है।

डिटर्जेंट और साबुन के इस्तेमाल के बाद नेल पर मसाज क्रीम रोज़ाना अप्लाई करें। क्रीम लगाने के बाद कॉटन से धीरे-धीरे पोंछें। इस पर शार्प इंस्टू्रमेंट का यूज़ न करें।

रात में सोने से पहले अपने चेहरे के साथ-साथ नाखूनों को भी अच्छे से साफ करें।

आज़माएं घरेलू नुस्खे

नेल्स को चमकदार बनाने के लिए एक टीस्पून जेलेटिन गर्म पानी में डालें। पानी को ठंडा होने दें। इसमें सिट्रिक जूस डाल दें, फिर नेल्स साफ कर लें।

पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और 15 मिनट तक उसमें हाथ डालकर रखें। इसके बाद कॉटन बॉल्स से पोंछ लें।

इन्हें पीलेपन से बचाने के लिए पानी में नींबू निचोड़ें और 10 मिनट तक अपने हाथ उसमें डुबोएं। इससे पीलापन दूर हो जाएगा।

 

 

 

LIVE TV